जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किया गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान, इस तरह करें हासिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam972998

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किया गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान, इस तरह करें हासिल

तालीम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए मौलाना महमूद मदनी ने बुधवार को कहा कि शिक्षा समय की सबसे बड़ी जरूरत है, उसके बिना आधुनिक और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. 

File Photo

देवबंद/सैयद उवैस अली: जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद मौलाना सैयद महमूद मदनी ने शिक्षा की अहमियत महत्व पर जोर देते हुए गरीब और होनहार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. साथ ही मौलाना मदनी ने कहा कि मुसलमान अपने अंदर शिक्षा का जज्बा पैदा करें. एक वक्त भूखा रहें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं.

इन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
मौलाना मदनी ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों-छात्राओं के लिये जमीअत की तरफ से स्कॉलरशिप 2020 -21 का ऐलान करते हुए बताया कि ये छात्रवृत्ति सिर्फ प्रोफेशनल शिक्षा: एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, बीए एमएस, बी फार्मा, बी.ई, एम.टेक, बी.टेक, बी.आर्क, एम.आर्क के छात्रों को दी जाएगी. 

fallback

इस तरह करें अप्लाई
इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्र योग्य होगे जिन्होंने 60 फीसद अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद छात्रों को जमीअत उलमा हिंद की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरने के बाद दिल्ली स्थित जमीअत उलमा हिंद के मुख्यालय भेजना होगा.

"शिक्षा वक्त की सबसे बड़ी जरूरत"
तालीम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए मौलाना महमूद मदनी ने बुधवार को कहा कि शिक्षा समय की सबसे बड़ी जरूरत है, उसके बिना आधुनिक और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए ख़ासतौर से मुसलमानों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news