Jammu Blast: जांच के लिए एयर फोर्स स्टेशन पहुंची NIA की टीम, रक्षा मंत्री ने की एचएस अरोड़ा से बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam929427

Jammu Blast: जांच के लिए एयर फोर्स स्टेशन पहुंची NIA की टीम, रक्षा मंत्री ने की एचएस अरोड़ा से बात

बता दें कि 26-27 जून की दरमियानी रात सिर्फ 5 मिनिट में दो धमाके हुए. एक खबर के मुताबिक धमाकों में दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं.

File PHOTO

जम्मू: गुज़िश्ता देर रात 2 बजे के करीब जम्मू एयरपोर्ट पर हुए धमाकों की जांच के लिए NIA की एक टीम जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गई है. धमाकों के बाद से आस पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी मुहिम शुरू कर दी है. 

बता दें कि 26-27 जून की दरमियानी रात सिर्फ 5 मिनिट में दो धमाके हुए. एक खबर के मुताबिक धमाकों में दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. धमाकों की आवाज़ के फौरन बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बाद में बम निरोधक दस्ते को भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया और अब इसकी जांच के लिए NIA की टीम भी पहुंच गई है.

यह भी देखिए: Hasin Jahan की तस्वीर पर यूजर ने कहा,- जिस्म की नुमाइश मत करो, अल्लाह के पास जाना है

अफसरों ने बताया कि धमाका देर रात करीब सवा दो बजे हुए. पहले धमाके की वजह से एक इमारत की छत गिर गई और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया. आला अफसर, पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दूसरीर तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की. एयर मार्शल विक्रम सिंह हालात का जायजा लेने के लिए आज जम्मू पहुंच रहे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news