क्या आपके शरीर में भी होती है अचानक खुजली? इन अंगों पर खुजली होने से दूर होती है गरीबी
Itching jyotish shastra: बीमारी से हट कर अगर ज्योतिष विद्या के अनुसार समुद्रशास्त्र की माने तो जिस्म के अगल-अगल अंगों पर खुजली होना कई प्रकार के संकेत देता है.
Itching jyotish shastra: इंसान को जिस्म में खाज-खुजली होना ये एक आम बात है जो सामार्य प्रिक्रिया के तहत आता है. कोई भी शख्स खाज-खुजली का शिकार हो सकता है जिसका शुमार आम बीमारियों में होता है. लेकिन बीमारी से हट कर अगर ज्योतिष विद्या के अनुसार समुद्रशास्त्र की माने तो जिस्म के अगल-अगल अंगों पर खुजली होना कई प्रकार के संकेत देता है. तो आइए जानते हैं कि जिस्म के किस अंग पर खुजली होने का क्या मतलब होता है.
आंख में खुजली होने के मायने
अगर किसी शख्स के आंख का आंख के आसपास खुजली होती है तो ये पैसा मिलने का संकेत देता है.
हाथ में खुजली होने का ये है मतलब
अगर किसी शख्स को अचानक दायी हथेली में खुजली होने लगे तो यह आपको धनलाभ का संकेत देता है. वहीं अगर इसके मुखालिफ बाएं हाथ में खुजली होती है तो मालो दौलत और पैसे के नुकसान होने का इशारा देता है.
सीने पर होने लगे खुजली तो.....
अगर किसी शख्स के सीने खुजली होने लगे ते इस बात का इशारा करता है कि उसे जल्द ही पिता की दौलत मिलने वाली है. वहीं अगर महीला के सीने पर खुजली होने लगे ये इसे अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि हो सकता है ये किसी बीमारी का संकेत हो.
होंठ के आस-पास खुजली होने का क्या मतलब
अगर किसी आदमी के होठों पर या आसपास खुजली होने लगे तो समझ लें कि उसे कहीं से बहुत ही लज़ीज़ और मज़ेदार खाना मिलने वाला है.
अचानक पैरों में होने लगे खुजली ते समझ ले ये होने वाला है
अचानक पैरों में खुजली होने लगे तो यह व्यक्ति के यात्रा के योग बनाता है। या फिर यह मनपसंद जगह पर घुमने जाने या भ्रमण का योग भी बनाता है.
(Disclamer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Salaam इसकी तसदीक नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: आपके नाखूनों पर भी हैं सफेद निशान? जानिए किस उंगली के निशान का क्या है मतलब
Zee Salaam Live TV: