नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम बेटियों की शादी के लिए एक स्कीम लेकर आई है. इसका नाम LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) है. इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बेटी की शादी की फिक्र से आजाद हो सकते है. क्योंकि एलआईसी कन्‍यादान पॉलिसी में मोटे फंड का इंतजाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे मंहगी सब्जी,इसकी खेती कर कमा सकते हैं करोड़ों रुपए!


अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं तो आपको हर रोज़ सिर्फ 121 रुपये जमा कराने होंगे. यानी हर महीने करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. पॉलिसी की उम्र पूरी हो जाने पर यानी 25 साल बाद आपको अपनी बेटी के कन्यादान के लिए 27 लाख रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं एलआईसी इसमें पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Who Is Rihanna: कौन हैं रिहाना, जिनके एक ट्वीट से मच गया बवाल, अरबों में है इनकम


डेथ बेनेफिट भी शामिल
आसान जबान में समझें तो पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मौत हो जाती है तो बाकी प्रीमियम की अदायगी परिवार के अन्य मेंबर को नहीं करना होगी. अगर आप अपनी बेटी के लिए कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए. बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी जरूरी है. ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा.


यह भी पढ़ें: ये है मेरा देश: 17 साल बाद फौज से लौटे फौजी की शान में गांव वालों बिछा दी हथेलियां


पॉलिसी के अहम प्वाइंट्स
25 साल के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है.
➤ 22 साल तक प्रीमियम देना होगा.
➤ रोजाना 121 रुपये यानी महीने में करीब 3600 रुपये जमा करना होंगे.
➤ पॉलिसी होल्डर की आकस्मिक मौत होने पर परिवार को नहीं देना होगा प्रीमियम.
➤ पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे.
➤ पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल होनी चाहिए.
➤ पॉलिसी कराने के वक्त बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है.


ZEE SALAAM LIVE TV