Attack on Arvind Kejriwal: बाल-बाल बचे अरविंद केजरीवाल! `पदयात्रा` के दौरान हुआ हमला, आरोपी अरेस्ट
Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार किसी ने उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंका है
Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार किसी ने उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंका है. गनीमत रही कि इस हमले में आप संयोजक बाल-बाल बच गए. हमले के आरोपी को अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद लोगों ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी का साजिश करार दिया है.
आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली में गोलीबारी और गैंगवॉर नियमित रूप से हो रहे हैं, और (लोगों से) सुरक्षा राशि मांगी जा रही है. ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की उसके जिम के बाहर हत्या कर दी गई, जबकि पंचशील पार्क में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है."
मिलने के बहाने आरोपी ने किया हमला
इस घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि इन दिनों पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अलग-अलग ईलाकों में पद यात्रा कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. इसी दौरान वो बड़ी संख्यां में समर्थकों के साथ ग्रेटर कैलाश पहुंचे थे, तभी पद यात्रा के दौरान अचानक एक युवक उनसे मिलने के बहान उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंक दिया.
खुद कोजरीवाल ने आरोपी को गुस्साई भीड़ के चंगुल से बचाया
वहीं, अरविंद केजरीवाल के साथ चल रहे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने ही खुद आरोपी को भीड़ की के बीच बाहर निकाला और आरोपा को साथ चल रही पुलिस टीम को सौंप दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है.