दिल्ली के बाद UP समेत इन राज्यों में 1 जून से मिल सकती है Lockdown में छूट, जानिए डिटेल्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam909984

दिल्ली के बाद UP समेत इन राज्यों में 1 जून से मिल सकती है Lockdown में छूट, जानिए डिटेल्स

Lockdown in Indian States: दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा रियासतों में लॉकडाउन लगे एक महीना से ज्यादा हो गया है.

दिल्ली के बाद UP समेत इन राज्यों में 1 जून से मिल सकती है Lockdown में छूट, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ छूट के साथ 7 जून की सुबह 5:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी. इसके अलावा वर्क साइट के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की जा सकेगी. 

इसके अलवा उत्तर प्रदेश समेत कई रियासतों में इस बात इशारे दिए गए हैं कि 1 जून से लॉकडाउन में छूट मिल सकती है. साथ ही पंजाब (Punjab Lockdown News), राजस्थान (Rajasthan Corona News) समेत कई राज्यों ने जून के पहले हफ्ते में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में सख्ती का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: राहत: SBI से अब रोजाना निकाल सकेंगे इतने हज़ार रुपये, पढ़ें और कौन- कौन से नियम बदले

आइए जानते हैं किस रियासत में क्या सुरते हाल है ?

  • उत्तर प्रदेश में भी जुज़वी कोरोना कर्फ्यू (UP Corona curfew Lockdown) 31 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. 01 जून से इसमें और ज्यादा ढील दिए जाने के इशारे मिले हैं. 
  • पंजाब (Punjab Corona Lockdown News) में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 10 जून तक रहेंगी. लेकिन कोविड के मामलों में कमी को देखते हुए निजी गाड़ियाों मुसाफिरों की दाताद में कमी कर दी गई है. 
  • बिहार में चार मई को पहली बार 15 मई तक लॉकडाउन (Bihar Lockdown) लगाया गया था जिसे बढ़ाकर अब 1 जून तक कर दिया गया है.01 जून से ढील देने के संकेत सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं.
  • राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown Extended) की मुद्दत 8 जून तक तय कर दी है. हालांकि जिन जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आई है, वहां 1 जून से कारोबारी सरगर्मियों छूट दी जा सकती है. 
  • हरियाणा में 31 मई तक लॉकडाउन (Haryana Lockdown News Update) है. लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर 1-2 दिन में फैसला हो सकता है. इसके अलावा हरियाणा ने दुकानें दिन भर खोलने जैसे कई छूट का ऐलान पहले ही कर दिया है. 
  • छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सभी 28 जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. रायपुर, बिलासपुर समेत 8% से कम इंफेक्शन रेट वाले 9 जिलों में छूट के साथ ढील दे दी गई है.
  • पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने लॉकडाउन ने 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. पहले यहां 16 से 30 मई तक मुकम्मल लॉकडाउन था. बंगाल में हायर सेकेंडरी एग्जाम जुलाई और 10वीं के एग्जाम अगस्त के दूसरे हफ्ते में होंगे.
  • ओडिशा में एक जून तक लॉकडाउन (Odisha Lockdown) लगा हुआ है. यहां 5 मई को पहली बार दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news