मदरसे के छात्रों और मुस्लिम महिलाओं ने किया योग, मौलाना ने योग पर कही अहम बात
International Day of Yoga: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मदरसों में बच्चों ने योग किया. इस मौके पर कुछ लड़कियों ने हिजाब पहन कर तो कुछ बच्चों ने स्कूली ड्रेस में योगा किया. मौलानाओं ने भी योग में हिस्सा लिया.
International Day of Yoga: आज विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस बार का योग दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी योगाभ्यास किया. लखनऊ के रेजिडेंसी में मेडिकल की छात्रा नवाजिश ने योग के बारे में कहा कि इसको कभी भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए जो लोग जोड़ते हैं तो यह गलत है. यह एक एक्सरसाइज है जोकि हमारे माइंड को बॉडी से जोड़ती है. योगा सभी धर्मों को जोड़ने का सूत्रधार है. यह हमें यूनिटी का संदेश देता है यही वजह है कि आज मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर योगाभ्यास में हिस्सा ले रहा है. मैं और मेरा परिवार योगा करते हैं और मैं सभी को योगा करने की सलाह भी देती हूं.
मुस्लिम महिलाओं ने किया योग
मुरादाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने योग किया. इसमें मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया. मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया. योग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को बुलाया गया. इस मौके पर कमिश्नर आंजनय कुमार के साथ ही पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. मुस्लिम महिलाओं योग करते हुए कहा कि योग सभी को करना चाहिए. इससे शरीर फिट रहता है.
हिजाब में योग करती दिखीं मुस्लिम लड़कियां
यूपी के जिला सहारनपुर में मौजूद मदरसों में छात्रों ने योगा किया. कई मदरसों में छात्राओं ने हिजाब पहनकर योग मुद्राएं की. यहां भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने योग की मुद्राएं की. यहां पर योगा योग गुरु भारत भूषण के निर्देशन में हुआ. जिला कारागार में कैदी और महिला कैदियों ने भी योग की कई मुद्राएं की. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने 'करो योग रहो निरोग' का पैगाम दिया.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़के के साथ जा रही थी दूसरे मजहब की लड़की; लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
स्कूली ड्रेस में छात्रों ने किया प्रणायम
सहारनपुर के कई मदरसों में आज बच्चों ने स्कूल यूनिफार्म में योग की कई मुद्राएं सीखीं और की. बच्चों को योग अल्पसंख्यक जिला अधिकारी भरत गौड़ ने करवाई. जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने मदरसे में बच्चों को अनुलोम-विलोम के साथ-साथ त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, पद्मासन प्राणायाम सहित कई आसन सिखाए. इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत गौड़ ने कहा कि आज मदरसे में उन्होंने योग सिखाया है और योग सभी के लिए जरूरी है.
मौलानाओं ने लिया योग में हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कानपुर के ग्वालटोली में बने मदरसा जियाउल इस्लाम में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा योग का आयोजन किया गया. जिसमें मदरसे के छात्र-छात्राओं और मौलानाओं ने योग की क्रियाओं को किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने बताया कि कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं की योग एक धर्म विशेष का आयोजन है. उन्होंने कहा कि मदरसे में योग कराने का मकसद है की यह एक अच्छी वर्जिश है. इसलिए बच्चों को यह सन्देश देते हैं कि योग का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. इसलिए इससे मुस्लिम समाज और हमारे बच्चे इससे अछूते न रहें.
Zee Salaam Live TV: