Madhubani Lok Sabha Election Result: लगातार दूसरी बार अपना किला बचाने में कामयाब रहे अशोक यादव; RJD के अशरफ फातमी को मिली हार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2278749

Madhubani Lok Sabha Election Result: लगातार दूसरी बार अपना किला बचाने में कामयाब रहे अशोक यादव; RJD के अशरफ फातमी को मिली हार

Madhubani Loksabha Chunav Result 2024: भाजपा कैंडिडेट अशोक कुमार यादव ने लगातार दूसरी बार जीत जॉदर्ज की. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने पू्र्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को मौजूदा सांसद अशोक यादव के खिलाफ मैदान में उतारा था. अशोक यादव को कुल 553428 मत मिले, जबकि अली अशरफ फातमी को 401483 वोट प्राप्त हुए .

Madhubani Lok Sabha Election Result: लगातार दूसरी बार अपना किला बचाने में कामयाब रहे अशोक यादव; RJD के अशरफ फातमी को मिली हार

Madhubani Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट के परिणाम को भाजपा ने बरकरार रखा है. एनडीए कैंडिडेट ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को 151945 मतों से पराजित किया है. मधुबनी सीट लोकसभा चुनाव  2024 में काफी सुर्खियों में रही. भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने यहां पर "वोट जिहाद" का आरोप लगाया. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने पू्र्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को मौजूदा सांसद अशोक यादव के खिलाफ मैदान में उतारा था. अशोक यादव को कुल 553428 मत मिले, जबकि अली अशरफ फातमी को 401483 वोट प्राप्त हुए .

मिथिला संस्कृति का केंद्र मधुबनी अपनी साझी विरासत के लिए जाना जाता है. इस क्षेत्र ने देश को कई कलाकार और राजनेता दिए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने भी 1971 में इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.तब ये सीट दरभंगा पूर्व के नाम से जाना जाता था. 

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
छह विधानसभा सीटों वालें इस निर्वाचन क्षेत्र से पिछले आम चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी कैंडिडेट अशोक यादव VIP ( Vikassheel Insaan Party) उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को  4 लाख 55 हजार वोटों से हराकर संसद पहुंचे थे. 

भाजपा कैंडिडेट अशोक कुमार यादव को 5 लाख 96 हजार मत मिले थे, जबिक बद्री कुमार पूर्वे को 1 लाख 41 हजार वोट प्राप्त हुए थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे डॉ. शकील अहमद  1,31,530 वोटों से संतुष्ट करना पड़ा था.

2014 में भाजपा के हुकुमदेव नारायण यादव ने दर्ज की थी जीत
2014 के आम चुनाव में मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हुकुमदेव नारायण यादव ने जीत दर्ज की थी. हुकुमदेव नारायण यादव ने आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दिकी को तकरीबन 20 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया था. हुकुमदेव यादव को  3,58,040 मत मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को 3,37,505 वोटों से संतुष्ट करना पड़ा था.

Trending news