Trending Photos
लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) के छात्र भी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने से पहले मदरसा बोर्ड शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए, इसकी ट्रेनिंग देगा. सोमवार को भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने मुख्यमंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए हो रहे विकास कार्यों जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने मदरसों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने के हिदायत दी थीं. इसके बाद मदरसा बोर्ड टीचर्स की ट्रेनिंग में जुट गया है.
मदरसा बोर्ड के मेंबर जिरगामुददीन बताते हैं कि कोरोना काल में यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं. ऐसे में मदरसा बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसलिए छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारियां की जा रही है. मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग देने का काम कर रही है. बुधवार को बरेली मंडल के लगभग 600 मदरसा टीचर्स से जुड़कर मदरसा छात्रों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाना है इस विषय पर जानकारी दी गई. इस काम में मदरसा शिक्षक एसोसिएशन भी अहम रोल अदा कर रहा है.
उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको मदरसा छात्रों व अल्पसंख्यक समुदाय के विकास योजनाओं की जानकारी दी गई थी. मुख्यमंत्री ने मदरसा बोर्ड के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश भी दिए थे. दानिश आजाद ने बताया कि मदरसा बोर्ड छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने जा रहा है.
इससे पहले मदरसा शिक्षकों का ऑनलाइन गाइडेन्स प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. मंडलवार इस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए। इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. बरेली मंडल से इसकी शुरूआत की गई है. इससे मदरसा छात्रों की कोरोना काल मे बाधित पढ़ाई फिर से सुचारू रूप से हो सकेगी.
दानिश आजाद ने बताया कि प्रदेश में 558 अनुदानित मदरसे और करीब 17 हजार निजी मदरसे संचालित हो रहे हैं. इसमें करीब ढ़ाई लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं. मदरसा शिक्षको को ऑनलाइन ही मदरसा बोर्ड की निगरानी में प्रशिक्षित कराया जा रहा है. ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं. शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा को प्रभावी कैसे बनाया जाए इन बातों को बताया जा रहा.
ZEE SALAAM LIVE TV