कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 24 परागना पिछले महीने टीएमसी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार के घर पर हुए हमले में उनकी मां शोभा मजूमदार शदीद तौर पर जख्मी हो गई थी. जो हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. शोभा मजूमदार की मौत के बाद सियासी बयानबाजियों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. शोभा मजूमदार की मौत पर अमित शाह के ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ने भी पलवटार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"UP और MP पर कोई कोछ नहीं बोलता"
ममता बनर्जी ने अमित शाह के ट्वीट वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की वारदातों पर कोई कुछ नहीं बालता लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ होता है तो ट्वीट कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा की हिमायत नहीं करते हैं. अमित शाह कहते हैं कि बंगाल का क्या हाल है. हम पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का क्या हाल है? हाथरस में क्या स्थिति है?'


यह भी पढ़ें: सोपोर में बीडीसी मीटिंग के दौरान आतंकियों ने किया हमला, SPO समेत दो की मौत


क्या है मामला
बता दें कि बता दें कि 28 फरवरी को भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला जो बुरी तरह जख्मी थी और चेहरा बुरी तरह घायल था. साथ कैप्शन में लिखा था, 24 परगना के गोपाल मजूमदार को सुनें जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा." ट्वीट में बुजुर्ग महिला के हवाले से लिखा गया,"उन्होंने मेरे सिर और गर्दन पर हमला किया और मुझे मुक्के मारे. उन्होंने मेरे चेहरे पर भी मारा. मुझे डर लग रहा है..." ट्वीट के आखिर में सीएम ममता को चेतावनी देते हुए लिखा गया,"ममता दीदी, इस वृद्ध महिला के दर्द और आंसुओं का हिसाब आपको देना होगा.


यह भी पढ़ें: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन थी फरार, थाने पहुंचा तो वहां पहले से बैठे थे तीन दावेदार


क्या बोले थे अमित शाह
हमले में जख्मी हुई बुरी तरह जख्मी हुईं शोभा मजूमदार की मौत के बा भाजपा ने ममता बनर्जी पर घेर लिया था. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा था,"बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से दुखी हूं. जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उनके परिवार का दर्द और जख्म लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा. बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा. बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा."


यह भी पढ़ें: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट


ZEE SALAAM LIVE TV