कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी चरण में बंगाल चुनाव की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम (Nandigram) में भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट से राज्य की मौजूदा सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में आने वाले सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: चोरी करने गए चोर को मिला उम्मीद से ज़्यादा पैसा, खुशी से आया हार्ट अटैक, जानें आगे का खेल


आज वोटिंग के मौके पर ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठकर नंदीग्राम सीट के पोलिंग बूथ पर पहुंची जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया. ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि यहां कुछ लोग बाहरी हैं जो आम जनता को वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के दरमियान भिड़ंत भी हुई. जिसे मौके पर मौजूद पैरा मिलिट्री फोर्सेज ने संभाल लिया. 


यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result: इस दिन जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, इस तरह करें चेक



ममता बनर्जी ने इसकी शिकायत अफसरों से की है. साथ ही राज्य के गवर्नर को भी फोन लगाया और शिकायत दर्ज कराई. राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया,'ममता बनर्जी ने एक चिंता व्यक्त की है, मैंने उन्हें सही एक्शन का भरोसा दिया है. उम्मीद है कि सही भावना से काम किया जाएगा, ताकि लोकतंत्र आगे बढ़े.'


यह भी पढ़ें: बिहार के किसान ने उगाई सबसे महंगी सब्जी, एक किलो की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के 27 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण की वोटिंग आज जारी है. इसके अलावा तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और 8वें यानी आखिरी चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 


ZEE SALAAM LIVE TV