Mohsin Asrar Poetry: मोहसिन असरार उर्दू के बेहतरीन शायर हैं. उनकी पैदाईश 14 अगस्त 1948 को पाकिस्तान के कराची में हुई. वह अपनी बेहतरीन गजलों के लिए जाने जाते हैं. उनकी गजलें बहुत आम फहम होती हैं. उनकी गजलें 'मिरे बारे में कुछ सोचो मुझे नींद आ रही है' और 'अच्छा है वह बीमार जो अच्छा नहीं होता' बहुत मशहूर हैं. उनकी किताब 'शोर भी है सन्नाटा भी' को लोगों ने काफी सराहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे सज्दे में क़त्ल हो कोई 
ऐसा होता है चाहतों का मज़ा 


जगह बदलने से हैअत कहाँ बदलती है 
जो आइना है सदा आइना रहेगा वो 


तेरी ही तरह आता है आँखों में तिरा ख़्वाब 
सच्चा नहीं होता कभी झूटा नहीं होता 


तेरे बग़ैर लगता है गोया ये ज़िंदगी 
तन्क़ीद कर रही है मिरी ख़्वाहिशात पर 


जवाब देता है मेरे हर इक सवाल का वो 
मगर सवाल भी उस की तरफ़ से होता है 


यह भी पढ़ें: "मैं ने ऐ दिल तुझे सीने से लगाया हुआ है, और तू है कि मिरी जान को आया हुआ है"


घर में रहना मिरा गोया उसे मंज़ूर नहीं 
जब भी आता है नया काम बता जाता है 


जिस दिन के गुज़रते ही यहाँ रात हुई है 
ऐ काश वो दिन मैं ने गुज़ारा नहीं होता 


अजीब शख़्स था लौटा गया मिरा सब कुछ 
मुआवज़ा न लिया देख-भाल करने का 


जिस लफ़्ज़ को मैं तोड़ के ख़ुद टूट गया हूँ 
कहता भी तो वो उस को गवारा नहीं होता 


क्या ज़माना था कि हम ख़ूब जचा करते थे 
अब तो माँगे की सी लगती हैं क़बाएँ अपनी 


हम अपने ज़ाहिर ओ बातिन का अंदाज़ा लगा लें 
फिर उस के सामने जाने की तय्यारी करेंगे 


तू ख़ुद भी जागता रह और मुझ को भी जगाता रह 
नहीं तो ज़िंदगी को दूसरा क़िस्सा पकड़ लेगा 


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.