PM मोदी के नाम हुआ मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद होगा स्पोर्ट्स सिटी ऑफ इंडिया
अहमदाबाद के प्रसिद्ध मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि `सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी.
अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने उद्धाटन किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थे. यहां पर आज भारत और इंग्लैंड (India vs England test match) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. डे-नाइट टेस्ट मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. यहां पर भारत में दूसरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा चुका है.
पीएम मोदी के नाम हुआ मोटेरा
अहमदाबाद के प्रसिद्ध मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी.
चलती ट्रेन में चढ़ रही थी लड़की, फिसलकर नीचे गिरी, महिला कॉन्सटेबल ने मौत के मुंह से खींचा
क्या बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि "आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है. आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है".
गृह मंत्री ने की राष्ट्रपति कोविंद की तारीफ
राष्ट्रपति कोविंद की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि "राष्ट्रपति कोविंद जी और मैंने अपने समय में पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं के रूप में बहुत काम किया है. उनके पास बहुत सारी प्रशंसनीय विशेषताएं हैं और उन्होंने भारत के नागरिकों के लिए राष्ट्रपति भवन को खोल दिया, जिससे विरासत स्थल सभी भारतीयों के दिलों के करीब हो गया".
UP के मदरसों में नहीं चलेगी प्रबंध समिति की मनमानी, शिक्षकों को मिलेगा उनका हक
अहमदाबाद की होगी स्पोर्ट्स सिटी से पहचान
अमित शाह ने कहा कि "अहमदाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एन्क्लेव और स्टेडियम को मिलाकर, भारत सिर्फ छह महीने में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएगा! हमारे द्वारा बनाए गए बुनियादी ढांचे का आकार ऐसा रहा है. अहमदाबाद को अब स्पोर्ट सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाएगा".
एक दिन में दो अलग-अलग स्पोर्ट्स की मेजबानी
सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव के बारे में उन्होंने बताया कि "इस स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख है, जिससे यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है.
यह एक ही दिन में 2 अलग-अलग स्पोर्ट्स की मेजबानी कर सकता है".
बता दें कि मोटोरा में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है. इस कॉम्पलेक्स का एक अहम हिस्सा स्टेडियम होगा. इसी स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों के रहने और उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स 233 एकड़ जमीन में बनेगा. यह देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा.
LIVE TV ZEE SALAAM