नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला क्वॉलीफियर मुकाबला चेन्नई (CSK) और दिल्ली (DC) के दरमियान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें धोनी ने अपने फिनिशिंग स्टाइल में मैच खत्म किया और दिल्ली को 4 विकेट से शिकस्त देकर अपनी टीम चेन्नई को फाइनल मुकाबले में पहुंचाया. इस दौरान धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन बनाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का टारगेट चेन्नई के सामने रखा. दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 60 रन, कप्तान रिषभ पंत ने 35 गेंदों में 51 रन और हेटमायर ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की तरफ से भी सलामी बल्लेबाज गायक्वॉड ने 50 गेंदों में 70 रन, रोबिन उथप्पा ने 44 गेंदों में 63 रन और आखिर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 6 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.


यह भी देखिए: रोहित शर्मा नहीं बन पाएंगे Team India के कप्तान! ये खिलाड़ी मारेगा बाजी


जिस वक्त महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आए थे तो टीम को 11 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी और मैदान में मौजूद दर्शक व टीवी पर मैच देख रहे खेल प्रेमियों की सांसे अटकी हुई थीं. महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे ही छक्के-चौके बरसाने शुरु किए तो दिल्ली के फैंस के दिल टूट गए. क्योंकि धोनी दिल्ली के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं कर रहे थे. साथ ही धोनी को उनके पुराने अंदाज में खेलता देख चेन्नई के फैंस को भी रोने लगे थे. 


यह भी देखिए: Virat, Rohit और Dhoni की सैलरी से भी कम है ICC-T20 Cup की प्राइज मनी, यहां देखिए डिटेल


देखिए हाईलाइट्स