दरअसल ICC ने रविवार को T20 World Cup की प्राइज मनी का ऐलान करते हुए बताया कि टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को को 16 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: ICC-20 World Cup 2021 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा इवेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि ICC की तरफ से दी जाने वाली रकम इतनी कम है कि इससे ज्यादा रकम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग में सैलरी मिल जाती है. ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी ICC के इस इनाम से ज्यादा रकम हासिल कर लेते हैं.
दरअसल ICC ने रविवार को T20 World Cup की प्राइज मनी का ऐलान करते हुए बताया कि टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को को 16 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. यानी अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो करीब 12 करोड़ रुपये विनिंग टीम को आईसीसी की तरफ से दिए जाएंगे. इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर्स-अप टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, भारतीय रुपये में रकम करीब 6 करोड़ होगी.
यह भी देखिए: T20 World Cup 2021: जानिए कितना खर्च करेगा ICC और किस टीम को मिलेगी कितनी रकम
वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) एक साल के 17 करोड़ रुपये देती है. जो ICCका खिताब जीतने वाली टीम को मिलने वाली रकम से 5 करोड़ रुपये ज्यादा है. ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि महेंद्र सिंह (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी उनकी फ्रेंचाइजी CSK/MI 15-15 करोड़ रुपये देती है.
वहीं अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli-Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से 7-7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं.