Mumbai Rain: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलो में रेड अलर्ट; मंब्रा बाइपास पर लैंडस्लाइड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2446988

Mumbai Rain: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलो में रेड अलर्ट; मंब्रा बाइपास पर लैंडस्लाइड

Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आईएमडी ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में यहां भारी बारिश रहने वाली है.

Mumbai Rain: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलो में रेड अलर्ट; मंब्रा बाइपास पर लैंडस्लाइड

Mumbai Rain: इंडियन मेट्रोलोजिकल डिपार्टमेंट ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से बृहन्मुंबई नगर निगम को मुंबई और उसके उपनगरों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान करना पड़ा है. मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने भारी बारिश बारिश की वजह से छुट्टी का ऐलान किया है. 

आईएडी ने कई इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए महाराष्ट्र के पालघर और नासिक जिलों में भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इसके साथ ही मुंबई  में आने वाले दिनों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. बुधवार को मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे स्थानीय रेलगाड़ियों और विमान सेवाओं में देरी के साथ-साथ कई दिक्कतें पैदा हुई हैं. कई जगहों पर पानी भरने की वजह से जाम के हालात बने हुए हैं.

आईएमडी के भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर मुंबई, पुणे, ठाणे और पालघर में अधिकारियों ने गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है. मौसम एजेंसी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, धुले, नंदुरबार और पुणे के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मुंबई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने नवीनतम मौसम बुलेटिन में कहा, "अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है."

महाराष्ट्र में भारिश की वजह से दिक्कतें

शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक में दिक्कत देखने को मिली है. मुंब्रा बाईपास पर लैंडस्लाइड से यातायात और भी प्रभावित हुआ है. कुर्ला ईस्ट, नेहरू नगर और चेंबूर जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया है, जबकि बारिश की वजह से कुर्ला पुल पर काफी ट्रैफिक जाम के हालात बने हुए हैं. 

ट्रेनें हुईं प्रभावित

बुधवार को भारी बारिश के बाद जलस्तर कम होने के बाद हार्बर लाइन पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. सेंट्रल रेलवे ने पुष्टि की है कि ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कम गति से चल रही हैं. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने एक बयान में कहा, "गोवंडी-मानखुर्द के बीच पानी कम होने के बाद हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें फिर से शुरू की गई हैं.

फ्लाइट में देरी

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाली कुल 14 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. इनमें से नौ इंडिगो की उड़ानें थीं जिन्हें खराब मौसम के कारण उतरने की अनुमति नहीं दी गई.

Trending news