ममता बनर्जी के अलावा याचिका में कानून मंत्री मलय घटक और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का भी नाम शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुसीबतों में इजाफा हो सकता है. क्योंकि नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले को बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने की मांग वाली अर्जी में सीबीआई ने ममता बनर्जी को भी पक्षकार बनाया है. ममता बनर्जी के अलावा याचिका में कानून मंत्री मलय घटक और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का भी नाम शामिल है.
ममता बनर्जी और मलॉय घटक के अलावा सीबीआई ने TMC सांसद और वकील कल्याण बनर्जी को भी पक्षकार बनाया है. गवर्नर जगदीप धनखड़ की मंजूरी के बाद दो मंत्रियों और एक विधायक के साथ पार्टी के पूर्व नेता को सोमवार को गिरफ्तार किया था. जिसके विरोध में ममता बनर्जी छह घंटे तक सीबीआई दफ्तर में धरने पर बैठी रहीं. जबकि उनके समर्थकों ने परिसर को घेरे रखा.
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में टीएमसी के नेता फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा, पूर्व टीएमसी नेता और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को सोमवार को जमानत दे दी थी, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने निचली अदालत के हुक्म पर रोक लगा दी.
ZEE SALAAM LIVE TV