Nashik Bus Accident: ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बनी बस, 11 की मौत, कई घायल
Nashik Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक में हुए बस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. जिसपर पीएम से लेकर सीएम तक शोक जताते नज़र आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस हादसे की जांच होगी कि यह हादसे कैसे और क्यों हुआ?
Nashik Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत होने और 24 अन्य के घायल होने की खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि, बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई. अधिकारी के अनुसार, घायलों को एक नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर बस के यात्री शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: CNG और PNG की कीमतें बढ़ी, अप्रैल 2021 से लेकर अब तक 80 फीसद का हुआ इज़ाफा
5 लाख रुपये की मिलेगी सहायता
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह हादसे कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार 5 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. साथ ही घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा.
एकनाथ शिंदे का ट्वीट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, ‘नासिक में भीषण बस दुर्घटना में 11 नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दिमाग को सुन्न करने वाली है. इस घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी. हादसे में जान गंवाने वाले नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि’
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव का छलका दर्द, कहा मेरी मौत की वजह बनेगी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री
पीएम मोदी ने जताया शोक
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया कर अपना शोक व्यक्त किया, उन्होंने लिखा है कि, "नासिक में बस हादसे से दुखी हूं. जिन लोगों ने हादसे में अपनों को खोया है, उन लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है."
अमित शाह ने भी जताया शोक
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट है, ‘नासिक (महाराष्ट्र) में सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है. मैं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
इसी तरह की ख़बरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in