आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, अमित शाह भी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam984847

आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, अमित शाह भी होंगे शामिल

नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में सीएम पद के लिए अपने नाम के ऐलान के बाद, गुजरात के राज्यपाल के समक्ष एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

 

गांधीनगर में इतवार को भूपेंद्र पटेल समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए

गांधीनगरः गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नेता और घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र पटेल को सोमवार को राज्य के 17वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए गांधीनगर वाके अपने रिहाइश पर आमंत्रित किया. नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में सीएम पद के लिए अपने नाम के ऐलान के बाद, गुजरात के राज्यपाल के सामने एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

उनके दावे को कबूल करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को गुजरात के सत्रहवें मुख्यमंत्री के तौर पर हलफ लेने के लिए दावत दी. शपथ ग्रहण तकरीब सोमवार को गांधीनगर में वाके राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगी. गृहमंत्री अमित शाह भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शाह ने कल ट्वीट किया था, "मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश में और पटेल के नेतृत्व में राज्य की विकास यात्रा को नयी ऊर्जा और गति मिलेगी."

बता दें कि पटेल इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री भी नहीं रहे, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल पहले गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी मंत्री नहीं रहे थे। मोदी को सात अक्टूबर, 2001 मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी थी और वह राजकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर 24 फरवरी, 2002 को विधायक चुने गये थे.

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी और अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पुकारे जाने वाले पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है। वह जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वो गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं.

कैबिनेट का गठन बाद में होगा 
कमलम में हुई विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के चयन के बाद इतवार को सहाफियों से बात करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा कि कल सिर्फ मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. बाद में पाटिल ने कहा कि एक दो दिनों में आला नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद संशोधित कैबिनेट का गठन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में मौजूद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सदर जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उन पर भरोसा करने के लिए आभारी हैं.

भाजपा ने भूपेंद्र को अपना आखिरी मुख्यमंत्री चुना हैः हार्दिक पटेल 
वहीं, दूसरी जानिब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इतवार को कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात में भाजपा के आखिरी मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि जनता ने कम से कम 25 साल के लिए भगवा पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का फैसला कर लिया है. गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय से ही आते हैं. कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी सदर हार्दिक पटेल ने कहा कि वह एक साल में क्या हासिल करेंगे (अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं), जो भाजपा पिछले 25 साल में हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अब पूरी सरकार बदलने का वक्त आ गया है, न कि केवल मुख्यमंत्री को.’’ 

Zee Salaam Live Tv

Trending news