Bihar News: नीतीश कुमार का फिसला पैर, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला; वीडियो वायरल
Nitish Kumar Slipped in Patna University: उद्घाटन के लिए गए नीतीश कुमार का अचानक पैर फिसल गया और उन्हें गार्ड्स ने गिरने से बचा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया. गनीमत यह रही कि वह नीचे नहीं गिरे और उन्हें गार्ड्स ने संभाल लिया. टीचर्स-डे के मौके पर सीएम उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही नीतीश कुमार का पैर फिसला वहां मौजूद सुक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और नीचे गिरने से बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद दिखई दे रहे हैं.
शिक्षक दिवस के मौके पर फिसले नीतीश
नीतीश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वह टीचर्स डे के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घानट करने पहुंचे थे. मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्ववाथ आर्लेकर भी मौजूद थे, जैसे ही दोनों नेताओं ने पर्दा हटाने के लिए डोरी खीची, वैसे ही नीतीश कुमार का पैर फिसल गया. उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों ने हाथ बढ़ाकर उन्हें संभाला. वह स्टेज के नीचे भी गिर सकते थे.
कैसे गिर गए नीतीश कुमार?
दरअसल जिस ओर खड़े होकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर्दे की डोरी खीच रहे थे उधर जमीन समतल नहीं थी. जिस वजह से उनका पैर फिसल गया. वह अचानक पीछे की ओर गिरे और गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया. इस प्रोग्राम में नीतीश कुमार कुछ देर रुके, राज्यपाल के साथ फोटो खिंचवाई और फिर चले गए.
वीडियो हो रहा है वायरल
सीएम नीतीश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कमेंट बॉक्स में उनके शुभचिंतक फिक्र का इजहार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके पीछे खड़े गार्ड्स ने उन्हें गिरने से बचा लिया, वरना ज्यादा चोट आ सकती थी. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर चुटकी भी लेते दिख रहे हैं.