Noida Sector 100 Fire: नोएडा सेक्टर 100 की बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी तरग का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Trending Photos
Noida Sector 100 Fire: नोएडा के सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह आग एयर कंडीशनिंग यूनिट में विस्फोट के बाद लगी है. एयर कंडीशन में लगी आग पूरे फ्लैट में आग लग गई और कुछ ही देर में आस-पास के फ्लैटों में फैल गई. भीषण गर्मी के बीच लगी इस आग से निवासियों में दहशत फैल गई. प्रभावित फ्लैट से भारी धुआं निकलने पर आस-पास के फ्लैटों में रहने वाले लोग भागकर जमीन पर आ गए.
घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. पुलिस प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, "अग्निशमन सुरक्षा अधिकारियों ने आग बुझा दी है." नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने कहा, "पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं. सोसायटी में अग्निशमन प्रणालियां काम कर रही थीं और हमारे पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. आग स्प्लिट एसी में विस्फोट के कारण लगी थीय किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है."
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्डिंग से धुआं उठता नजर आ रहा है. यह घटनाक्रम दिल्ली के मुंगेशपुर मौसम केंद्र द्वारा 52.9 डिग्री के रिकॉर्ड-तोड़ तापमान की रिपोर्ट के एक दिन बाद हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि रीडिंग की जांच की जाएगी क्योंकि यह किसी त्रुटि या स्थानीय कारकों के कारण हो सकता है.
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 79 सालों में सबसे अधिक और अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान था. 17 जून 1945 को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.