दुबई: आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की तारीफ करते हुए गुरुवार को कहा कि इन दोनों ने ‘नायाब पारियां’ खेलीं क्योंकि शुरू में विकेट गंवाने के बाद एक वक्त उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का हदफ रखा था. ऐसे में वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को हदफ तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की. फिंच ने मैच के बाद कहा, 'एक समय मुझे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा. वेड ने जिस तरह से सब्र बनाये रखा वह शानदार था. स्टोइनिस के साथ उनकी साझेदारी नायाब थी. यह निहायत अहम साबित हुई.'


ये भी पढ़ें: Pakistan की हार के सदमे में छोटे बच्चे का TV के सामने रो-रोकर बुरा हाल, देखिए VIDEO


उन्होंने कहा, 'हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दें.' फिंच ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है.


उन्होंने कहा, 'हमने कुछ आसान रन दिये और कैच भी छोड़े, हालांकि वे मुश्किल कैच थे.'
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण स्तरीय रहा और महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ा. वेड को हसन अली ने जीवनदान दिया था जिसके बाद उन्होंने तीन छक्के जमाए.


बाबर ने कहा, 'सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था. हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी. अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा. यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था.'


ये भी पढ़ें: Pakistan के कोच Matthew Hayden ने Kohli और Babar Azam के बीच बताया फर्क, आप भी पढ़ें


 


पाकिस्तानी कप्तान ने हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे. उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था. हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई.'


मैन ऑफ द मैच वेड ने कहा, 'दूसरे छोर पर स्टोइनिस ने दबाव हटाया. शाहीन मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे खुशी है कि मैं आखिर में टीम को हदफ तक ले गया। मैं कुछ वक्त के लिये टीम से बाहर था और खुश हूं कि मुझे फिर से मौका मिला.'


Zee Salaam Live TV: