शख्स ने इस अजीब बीमारी के लिए मांगा ई-पास, खूब वायरल हो रही है तस्वीर
डीएम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- लॉकडाउन की वजह से ई-पास बनवाने के लिए ज्यादातर हकीकी अर्ज़ियां होती हैं लेकिन, कई बार हमें इस तरह की गुज़ारिश भी मिलती है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज़ कुछ ऐसी तस्वीरे वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह सकता है, वहीं कुछ मज़ाकिया तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होती रहती हैं. इन्हीं में से एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक सख्स अजीब बीमारी के लिए प्रशानस से ई-पास की मांग कर रहा है.
दरअसल बिहार में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में किसी भी जरूरी काम से ही बाहर जाया जा सकता है. इसके लिए आपके पास प्रशासन की तरफ से जारी किया गया ई-पास होना जरूरी है. मामला बिहार के पूर्णिया का है. जहां एक शख्स ने अपने चेहरे पर पिंपल्स के इलाज के लिए ई-पास की मांग की है. इसकी एक तस्वीर खुद डीएम ने शेयर की है.
डीएम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "लॉकडाउन की वजह से ई-पास बनवाने के लिए ज्यादातर हकीकी अर्ज़ियां होती हैं लेकिन, कई बार हमें इस तरह की गुज़ारिश भी मिलती है. तुम्हारे कील-मुहांसों का इलाज इंतजार कर सकता है."
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary का देसी अंदाज: घर में पोछा लगाते हुए VIDEO हुआ VIRAL
पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार के ज़रिए शेयर की गई इस तस्वीर पर लोग खूब हंस रहे हैं, लाइक्स कर रहे हैं साथ ही शेयर भी कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV