दादी का खूबसूरत डांस और दिलचस्प अदाएं देखकर आप भी हो जाएंगे 'दीवाने', खूब हो रहा है वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam896511

दादी का खूबसूरत डांस और दिलचस्प अदाएं देखकर आप भी हो जाएंगे 'दीवाने', खूब हो रहा है वायरल

यह दादी कौन हैं या कहां से इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इनका डांस देखकर कोई भी हैरान सकता है. 

दादी का खूबसूरत डांस और दिलचस्प अदाएं देखकर आप भी हो जाएंगे 'दीवाने', खूब हो रहा है वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज़ कुछ ऐसी वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा सकता है कि किस तरह एक बुज़ुर्ग दादी दिलकश अदाओं के साथ डांस कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary का देसी अंदाज: घर में पोछा लगाते हुए VIDEO हुआ VIRAL

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुज़ुर्ग दादी दिल को छू लेने वाला डांस कर रही हैं. डांस कर रही दादी की जिस उम्र में हैं, उस उम्र में कुछ लोग बिस्तर नहीं उठ पाते लेकिन दादी एकदम फिट हैं और उनकी फिटनेस की वजह से उनके डांस में उनके डांस में खूबसूरती दिखाई दे रही है. 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें:  https://www.facebook.com/webmediaplanet/videos/515914496237608

यह दादी कौन हैं या कहां से इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इनका डांस देखकर कोई भी हैरान सकता है. दादी जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम हा 'हंसता हुआ नूरानी चेहरा'. यह गाना साल 1963 में आई फिल्म 'पारसमनी' (Parasmani) का है. इस गाने को लता मंगेशकर और कमल बड़ौत ने अपनी बेहतरी आवाज दी है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news