लगातार छठे दिन बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, जानिए क्या हैं नए रेट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam694690

लगातार छठे दिन बढ़ीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, जानिए क्या हैं नए रेट

बता दें कि आलमी बाज़ार में जुमा को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों दाम में नरमी जारी रही

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना बोहरान के दौरान आम आदमी को एक और झटका लगा है. जुमा को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा हुआ है. पेट्रोल के कीमतों में 57 पैसे फी लीटर और डीज़ल की कीमतों में 59 पैसे फी लीटर की इज़ाफा किया गया है.

गुज़िश्ता 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. मुल्क की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.57 रुपए फी लीटर हो गया है और डीज़ल की कीमतें भी बढ़कर 72.81 रुपये लीटर हो गई.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर: 74.57 रुपये, 76.48 रुपये, 81.53 रुपये और 78.47 रुपये फी लीटर हो गई. वहीं, डीज़ल की कीमतों भी चारों महानगरों में बढ़कर: 72.81 रुपये, 68.70 रुपये, 71.48 रुपये और 71.14 रुपये फी लीटर हो गया है. 

बता दें कि आलमी बाज़ार में जुमा को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों दाम में नरमी जारी रही लेकिन भारत में पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी से सारिफीन को महंगाई के झटके लगे.

Zee Salaam Live TV

Trending news