Monsoon Hair Care: बारिश में इस तरह करें बालों की देखभाल
बारिश के महीने में लोगों को गर्मियों से राहत मिलती है. लेकिन बारिश का महीना अपने साथ कई परेशानियों का लाता है. उन परेशानियों में एक बाल की समस्या भी है.
इस मौसम में लोगों को बाल झड़ना, डैंड्रफ जैसे शिकायत रहती है. इसलिए बरसात में अपने बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
इस मौसम में लोगों को बाल झड़ना, डैंड्रफ जैसे शिकायत रहती है. इसलिए बरसात में अपने बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
बालों की देखभाल के लिए आप कुछ खास टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे.
साफ-सफाई- रेगुलर बेसिस पर बालों की सफाई जरूरी है. इससे बालों पर जमा धूल, पसीना और तेल साफ हो जाता है. ज्यादा समया तक बालों पर गंदगी रहने से बाल झड़ने की शिकायत रहती है.
केमिकल प्री- बालों पर केमिकल प्री शैंपू का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. बालों पर केमिकल के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है.
कंडीशनर- बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से बालों में नमी की कमी नहीं होती.
बारिश का पानी- बालों को बारिश के पानी से भीगने से बचाएं. बारिश का पानी बालों में रफनेस और ड्राईनेस लाता है.
तेल- इस मौसम में बालों पर ऑयलिंग करने की जरूरत होती है. बालों को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए ऑयलिंग काफी फायदेमंद होता है.
Disclaimer- इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.