Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी कई लोगों से मिल रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा की फोटो और वीडियो कांग्रेस के ट्विटर पर शेयर की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा और भाजपा नेता सीटी रवि ने राहुल गांधी की आलोचना की है.
संबित पात्रा ने मंगलवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हिजाब पहने एक लड़की के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने पटलवार करते हुए पात्रा की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की.
हिजाब पहने लड़की के साथ गांधी की तस्वीर साझा करते हुए पात्रा ने ट्वीट किया, “जब धार्मिक आधार पर वोट का ‘हिसाब’ किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है.”
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा के ट्वीट को टैग करते हुए उनपर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने एक छोटी बच्ची को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, “यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है - पर नफ़रत में इस तरह अंधा होना. आप बहुत घटिया हो.”
उधर भाजपा नेता सीटी रवि (C.T. Ravi) ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन पर हेडस्कार्फ को ‘महिमा मंडित’ करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर “तुष्टिकरण की राजनीति” करने का भी आरोप लगाया है.
हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक हिजाब (Hijab) पहने छोटी बच्ची का हाथ पकड़ कर चलते हुए नजर आ रहे है. यह तस्वीर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थी.
ख्याल रहे कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई है यह जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी. इस यात्रा में कांग्रेस के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना है. यात्रा को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण, डर और नफरत की राजनीति खिलाफ लड़ने के लिए शुरू किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़