Photos: फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को मरने के बाद दोबारा पुलित्जर अवार्ड दिया गया है. उनकी तस्वीरें दुनिया को आज भी रुलाती हैं. देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें.
कोरोना काल में दानिश ने बेहतरीन फोटो खींचे थे. उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें नजर आ रहा है कि एक तरफ कालोनी है तो दूसरी तरफ शमशान में बुहत सारी चिंताएं एक साथ जल रही हैं.
दानिश की एक दूसरी फोटो भी बहुत चर्चा की विषय बनी थी जिसमें देखा जा सकता है कि शवदाह ग्रह की दीवार पर बहुत सारी अस्थियां रखी हुई हैं. यह अस्थियां इसलिए रखीं थीं क्योंकि हर जगह लॉकडाउन था इसलिए लोग अस्थि विसर्जन नहीं कर सके थे.
दीनिश की तस्वीरों ने कोरोना काल के दौरान अस्पताल का मंजर भी दिखाया था. इसके साथ ही हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान उनकी एक दूसरी तस्वीर वायरल हुई थी जो बहुत चर्चा में रही थी. इसमें एक नगा साधू अपने चेहरे मास्क लगा रहा था.
दानिश सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्जर अवार्ड दिया गया है. इससे पहले दानिश को साल 2018 में यह अवार्ड दिया गया था. दानिश सिद्दीकी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के AJK मास कम्युनिकेश एंड जर्नालिज्म रिसर्च सेंटर से फोटो जर्नालिजम का कोर्स किया था. दानिश इस दुनिया में नहीं हैं. तालिबान ने उनका कत्ल कर दिया था.
दानिश ने दिल्ली दंगों, किसान आंदोलन, कोरोना काल जैसे कई मौकों को अपने कैमरे में कैद किया था. उन्होंने कई देशों की यात्री की और फोटोग्राफी की. उनकी तस्वीरों को दुनियाभर में देखा जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़