Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1241664
photoDetails0hindi

गुजरात : अदालत ने तीस्ता सीतलवाड़, श्रीकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

अहमदाबादः गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत ने शनिवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व पुलिस महानिदेशक आर.बी.श्रीकुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, उनके समर्थन में देश के कई हिस्सों में रैली निकाली गई.

1/4

कोलकाता: पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें स्थानांतरण वारंट पर अहमदाबाद लाया जाएगा. सीतलवाड़, श्रीकुमार और भट्ट पर गुजरात दंगों के मामले में बेकसूर लोगों को फंसाने के लिए साक्ष्य गढ़ने की साजिश रचने का आरोप है.

2/4

कोलकाता: भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी संजीव भट्ट भी मामले में आरोपी हैं. वह हिरासत में मौत होने के एक मामले में बनासकंठा जिले की पालनपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

3/4

कोलकाता: श्रीकुमार को पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और सीतलवाड़ को इसके एक दिन बाद गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने मुंबई स्थित उनके आवास से उठा लिया था.

4/4

कोलकाता: तीस्ता सीतलवाड़ को 2002 के गुजरात दंगों के मामले में कथित तौर पर सबूत गढ़ने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था. अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा द्वारा पिछले शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद सीतलवाड़ और श्रीकुमार को गिरफ्तार किया गया था.