Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam937754
photoDetails0hindi

PM मोदी के नए सिपहसालारों ने कैसे संभाला कामकाज, तस्वीरों में देखें झलकियां

नई दिल्ली: मोदी हुकूमत के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिपरिषद की तौसी की गई है. बुधवार को 43 नए मंत्रियों को शामिल किया गया. इनमें 15 कैबिनेट स्तर के और 28 राज्य मंत्री हैं. इनमें से कई वज़ीरों ने आज अपनी ज़िम्मेदारी संभाली.

1/14

साबिक नौकरशाह अश्विनी वैष्णव को PM मोदी की नई कैबिनेट में रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी वज़ीरे की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

2/14

मनसुख मांडविया को हर्षवर्धन की जगह मोदी सरकार में नया वज़ीरे सेहत बनाया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर की भी इज़ाफी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

3/14

अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामले का वज़ीर बनाया गया है. अनुराग इससे पहले मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनेंस थे.

4/14

पहले केंद्रीय खेल मंत्री रहे किरेन रिजिजू को अब वज़रते कानून की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

5/14

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

6/14

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के सदर और साबिक नौकरशाह आरसीपी सिंह को स्टील मामलों का कैबिनेट वज़ीरे बनाया गया है.

7/14

पर्यावरण एवं वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोज़गार के वज़ीर भूपेंद्र यादव ने अपनी जिम्मेदारी संभालने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय सदर जेपी नड्डा से मुलाक़ात की.

8/14

असम के साबिक वज़ीरे आला सर्वानंद सोनोवाल को पोर्ट, शिपिंग, जलमार्ग और आयुष मंत्रालय का कैबिनेट वज़ीर बनाया गया है.

9/14

जी. किशन रेड्डी को मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

10/14

दर्शना विक्रम जरदोश को मिनिस्टर ऑफ स्टेट बनाया गया है. उनके पास रेल और कपड़ा मंत्रालय है.

11/14

राजीव चंद्रशेखर को कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मामलों का मिनिस्टर ऑफ स्टेट बनाया गया है. 

12/14

दनवे राव साहेब दादा राव को रेलवे और खनन का मिनिस्टर ऑफ स्टेट बनाया गया है.

 

13/14

डॉ. महेंद्र ने मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली.

14/14

भारती प्रवीण पवार को मिनिस्टर ऑफ स्टेट किया गया है. उनके पास मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ज़िम्मेदारी है.