आज-कल के जमाने में हर किसी के घरों में वॉशिंग मशीन है. सभी लोग उसमें ही कपड़े धुलना पसंद करते हैं, क्योंकी उसमें आसानी से कपड़े धुल जाते हैं. लेकिन लोग अक्सर इस बेत से परेशान रहते हैं की उनकी वॉशिंग मशीन बार-बार खराब होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहें हैं, जिनको ध्यान में रखने से वॉशिंग मशीन नहीं होगी खराब. आइए जानते हैं-
हमेशा कपड़े धोते वक्त एक बार कपड़ों की जेब को जरूर चेक कर लें कि उसमें कोई सिक्का या कोई और मेटल का सामान तो नहीं है.
अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे और मशीन में कपड़े डाल देंगे तो इससे आपकी मशीन के खराब होने की संभावना है,, क्योंकि वो सिक्का पाइप में फस सकता है जिसकी वजह से मशान खराब हो जाएगी.
मशीन में कभी भी चमकदार और मोती वाले कपड़े ना धुलें. ऐसा करने से मशीन में वो मोती फस सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी मशीन खराब हो सकती है.
मशीन में कोई भी छोटी चाजें डालने से बचना चाहिए. जैसे छोटे बच्चों के मोजे और बालों में लगाने वाला रबड़. इनको डालने से यह मशीन के पाइप में जाकर फस सकते हैं. जिनकी वजह से मशीन खराब हो सकती है.
किसी भी भारी चीजों को मशीन में न धोएं जैसे कंबल. यह मशीन के पानी को सोख लेते हैं और इनसे मशीन जाम हो जाती है.
कभी भी जल्द बाजी में एक साथ बहुत ज्यादा कपड़े मत धोएं. क्योंकि ऐसा करने से मशीन जाम हो जाती है और कपड़े भी अच्छे से नहीं धुल पाते हैं..
ट्रेन्डिंग फोटोज़