Mehboob Ali Joined RJD: लोकसभा इलेक्शन के बीच उम्मीदवारों के पार्टियां बदलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में बिहार के खगड़िया संसदीय क्षेत्र से मौजूदा एमपी चौधरी महबूब अली कैसर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया. देखिए तस्वीरें.
चौधरी महबूब अली कैसर, लालू यादव की अगुवाई वाली RJD खेमे में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में पार्टी की रूक्नियत हासिल की.
चौधरी महबूब अली कैसर ने हाल ही में पशुपति पारस ग्रुप की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि, वो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हो सकते हैं.
चौधरी महबूब कैसर को अपने सियासी सफर को जारी रखने के लिए आखिरकार पार्टी बदलना पड़ा. आखिरकार अब उन्होंने आजेडी का दामन थाम लिया.
आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि, "कैसर जी आज यहां हैं और उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. सियासत में उनका लंबा तजुर्बा है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, आरजेडी खगड़िया सीट से चौधरी महबूब कैसर को चुनावी मैदान में उतार सकती है. फिलहाल, अभी तस्वीर साफ नहीं है.
राजद 23 लोकसभा सीट में से एक को छोड़कर सभी के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि, पार्टी कैसर को इंतेखाबी मैदान में उतारेगी या नहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़