Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2110384
photoDetails0hindi

जानें किचन में कौन सी चीजें कभी नही होती है एक्सपायर

किचन में रखी हर चीज पर भलें ही एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जो कभी एक्सपायर नहीं होती है. आइए देखतें हैं वे कौन सी चीजे है-

 

विनेगर

1/6
विनेगर

विनेगर एक ऐसी चीज है जो सालों तक चलती है. आप इसे फ्रीज में रखकर सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोया सॉस

2/6
सोया सॉस

सोया सॉस एक ऐसी चीज है जिसे आप कई सालों तक रख सकते है.यह कभी भी खराब नहीं होता है.

शहद

3/6
शहद

शहद की शीशी में एक्सपायरी डेट जरूर लिखी होती है लेकिन ये कभी एक्सपायर नहीं होती है.

चीनी और नमक

4/6
चीनी और नमक

चीनी और नमक भी एक ऐसी चीज है जो कभा भी एक्सपायर नहीं होती है, आप इन्हें लंबे समय तक इस्तमाल कर सकते है.

चावल

5/6
चावल

चावल का इस्तेमाल भी काफी लंबे समय तक कर सकते हैं. बस इन्हें नमी लगने से बचाना है.

दाल

6/6
दाल

दाल की भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है, बस इसे नमी से बचाकर रखना चाहिए.