Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2180793
photoDetails0hindi

Mukhtar Ansari की पूरी हुई तदफीन, नमाज के लिए कुछ ऐसे उमड़ा था हुजूम; तस्वीरें

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद तदफीन के दौरान उनके चाहने वालों और आसपास के लोगों का एक बड़ा हुजूम देखने को मिला. उनकी आखिरी रसूमात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

1/8

मुख्तार अंसारी का निधन दिल का दौरान पड़ने से हुआ, वह उत्तर प्रदेश की जेल में उमर कैद की सजा काट रहे थे.

2/8

नेता-गैंगस्टर मुख्तार के परिवार का इल्जाम था कि उनको जहर देकर मारा गया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.

3/8

गुरुवार रात मुख्तार का अस्पताल में निधन हो गया था, बीती रात उसके शव को गाजीपुर लाया गया था.

4/8

आज यानी रविवार को 10 बजे जनाजे की नमाज पढ़ी गई और फिर उसके बाद तदफीन की गई. मुख्तार अंसारी मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे थे.

5/8

उनकी आखिरी रसूमात अदा करने के लिए भारी हुजूम देखने को मिला. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंताजामात भी हुए हुए थे.

6/8

शव मिलने के बाद मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने साफ कर दिया था कि उनकी तदफीन शनिवार को की जाएगी.

 

7/8

अस्पताल के एक वरिष्ठ सूत्र, जिन्होंने शुक्रवार को पोस्टमार्टम की निगरानी की और रिपोर्ट तक पहुंच बनाई, ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि "मुख्तार अंसारी की मौत का कारण दिल का दौरा (मायोकार्डिअल इन्फ्रक्शन) पाया गया.

8/8

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में जब पोस्टमार्टम हुआ तो मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी भी मौजूद थे.