नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से धन शोधन के एक मामले में आज ईडी (ED) लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर ईडी की पूछताछ का जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया. देखिए तस्वीरों की जुबानी...
नई दिल्ली: पुलिस ने एआईसीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया.
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी को हिरासत में लिया गया.
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किए जाने के विरोध में सेवा दल के सदस्यों ने नारेबाजी की.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अन्य नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा: यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें अपने ही पार्टी मुख्यालय जाने से रोका जा रहा है.
नई दिल्ली: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एआईसीसी कार्यालय के बाहर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए.
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने राहुल गांधी से आज लगातार तीसरे दिन फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़