Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2023097
photoDetails0hindi

ठंड में फट जाते हैं हाथ, अपनाएं ये आसान 6 उपाय

अक्सर ठंड के मौसम में काम करने से लोगों के हाथ फटने लगते हैं और वह धीरे-धीरे कुछ ज्यादा ही ड्राई हो जाते हैं. आइए जानते हैं इस समस्या से निजात पाने के शानदार उपाय.

 

1/6

नहाते या हाथ धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे पानी न ज्यादा ठंडा हो न गरम, क्योंकि इससे त्वचा बेजान हो जाती है और फटने लगती है.

 

2/6

अगर ठंड के मौसम में हाथ फटने की समस्या से परेशान हैं तो घी और शहद का लेप बनाकर लगा लें. इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी.

 

3/6

फट रहे हाथों पर बादाम का तेल लगाना भी फायदेमंद साबित होता है. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है और अच्छी दिखती है.

 

4/6

एलोवेरा जेल लगाने से भी फट रहे हाथों की समस्या से छुटकारा मिलता है. एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर माना जाता है.

 

5/6

फट रही त्वचा से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले सरसों का तेल लगा लें. ऐसा करने से त्वचा नहीं फटती है और चमकदार भी हो जाती है.

 

6/6

वैसलीन भी एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है. इसे हाथों पर लगाने से हाथ नहीं फटते हैं. आप इसे मुंह पर भी लगा सकते हैं.