श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) की सियासी पार्टियों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ 24 जून की बैठक का दावत नामा मोसुल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 14 सियासी जमातों को इस बैठम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. हुकूमत की तरफ से ये हिदायत भी जारी की गई है कि वे मीटिंग से पहले COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करें. इस मीटिंग की इत्तिला जम्मू-कश्मीर के नेताओं को फोन के जरिए दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Iran Election: इब्राहीम रईसी चुने गए नए राष्ट्रपति, देश को किया संबोधन, कही ये अमह बात


AIP ने मीटिंग में शामिल होने से किया इंकार
इंजीनियर रशीद की क़यादत वाली अवामी इतिहास पार्टी (AIP) ने 24 जून को PM मोदी के साथ होने वाली बैठक में शरीक होने से इंकार कर दिया है. अवामी इतिहास पार्टी (AIP) के तर्जुमान शीबन आशा का कहना है हुकूमत ने पार्टी के सदर इंजीनियर रशीद को करीब ढाई साल से कैद कर रखा है, इसलिए उनकी पार्टी मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने हकूमत की तरफ से मीटिंग के लिए दावत नामा मौसूल होने की तस्दीक की.


ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद मारपीट केस: SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, दंगा भड़काने का है आरोप


महबूबा मुफ्ती ने बैठक में शामिल होने पर विचार के लिए मीटिंग बुलाई
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की इलाकाई राजनीतिक पार्टियों को बातचीत के लिए बुलाने के केंद्र सरकार के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए रविवार को एक बैठक करेगी. उन्होंने कहा, 'हां, मुझे दिल्ली से फोन आया और मुझे 24 जून को पीएम मोदी की सदारत में होने वाली बैठक के लिए बुलाया गया है, लेकिन मैंने अभी तय नहीं किया है कि बैठक में शामिल होना है या नहीं.' महबूबा ने कहा कि बातचीत में शामिल होने या न होने का फैसला पार्टी लेगी, जिसके लिए रविवार को PAC की बैठक बुलाई गई है.


Zee Salaam Live TV: