Iran Election: इब्राहीम रईसी चुने गए नए राष्ट्रपति, देश को किया संबोधन, कही ये अमह बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam924082

Iran Election: इब्राहीम रईसी चुने गए नए राष्ट्रपति, देश को किया संबोधन, कही ये अमह बात

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ देर पहले इब्राहीम रईसी ने मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की. इसके बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए. 

फाइल फोटो

तेहरान: ईरान (Iran) के मौजूदा चीफ जस्टिस इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने राष्ट्रपति चुनाव में कामयाबी हासील कर ली है. इसके लिए इब्राहीम रईसी ने ईरानी शहरियों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि वो सभी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ईरान के वज़ीरे दाखिला अब्दुलरज़ा रहमानी फ़ज़ली ने वज़ारते दाखिला में राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी नतीजे का ऐलान किया.

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ देर पहले इब्राहीम रईसी ने मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की. इसके बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए. रईसी ने कहा कि उनकी हुकूमत लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का मुमकिन कोशिश करेगी और सभी के भरोसे पर खरा उतरेगी.

ये भी पढ़ें: इज़रायली सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ झड़प में 7 फ़िलीस्तीनी ज़ख़्मी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस बार चुनाव में 48.8 वोटिंग हुई, जिसमें इब्राहीम रईसी ने 61.95 फीसदी वोट हासिल किया. याद रहे कि शुक्रवार 18 जून को ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. राष्ट्रपति पद की रेस में कुल चार उम्मीदवार थे.

गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार कई सियासी हस्तियों को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी. ऐसे में रईसी की जीत पक्की मानी जा रही थी. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि रायसी को शुक्रवार रात तक गिने जा चुके 90 फीसदी वोटों में 62 फीसदी हासिल हो चुके थे. इसके बाद तीन दूसरे राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी. उदारवादी धड़े के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी ने भी कहा कि वो जनता को उनकी पसंद के लिए बधाई देते हैं. रुहानी दो बार ईरान के राष्ट्रपति रहे और उनका आठ साल का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है. ईरान में कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति रह सकता है.

इब्राहीम रईसी के सामने चैलेंजेज
इब्राहीम रईसी ऐसे नाजुक घड़ी में ईरान की कमान संभालेंगे, जब कमजोर पड़ती न्यूक्लियर डील को अमेरिका में हुकूमत की तबदीली के बाद पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है. ईरान परमाणु डील (Iran Nuclear Deal) के जरिये अमेरिकी पाबंदियों से छूट चाहता है, ताकि माली सरगर्मियों को तेज किया जा सके. रईसी को ईरान के 81 साल के सुप्री लीडर अयातुल्लाह अली खमनेई (Ayatollah Ali Khamenei) का करीबी माना जाता है, जिनके पास ही ईरान की हकीकी हुकूमत है.

ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद मारपीट केस: SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, दंगा भड़काने का है आरोप

Zee Salaam Live:

Trending news