उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आज पीएम मोदी अयोध्या (Ayodhya) में हो रहे तरक्कियाती कामों की जायजा लेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होने वाली इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम समेत 13 और सदस्य भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं. कोरोना महामारी की वजह से यह मीटिंग वर्चुअल तरीके से हो रही है.
उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास पीएम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है. विजन डाक्यूमेंट को 500 नागरिकों और 500 पर्यटकों के सहयोग से बनाया गया है.
➤ अयोध्या को वैदिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें तीर्थ नगरी अयोध्या, हैरिटेज सिटी, सौर शहर, समरस अयोध्या, स्मार्ट अयोध्या का विकास शामिल है.
➤ अयोध्या को सनातन आस्था व परंपरा के अनुसार अध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया जाएगा.
➤ लक्ष्य यह है कि अयोध्या को अध्यात्मिक, ज्ञान केंद्र, उत्सव उन्मुख नगर, तीर्थ यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित किया जाए.
➤ इस समय क्रियान्वित योजनाओं में अयोध्या के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है. सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक नए मार्ग को विकसित किया जा रहा है. श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक के मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, साथ ही पंच कोसी परिक्रमा मार्ग को विकसित किया जाएगा .
➤ अयोध्या मुख्य मार्ग सहादतगंज से अयोध्या गेट 8.5 किलोमीटर, अयोध्या गेट से नए घाट तक 4.5 किलोमीटर तक कुल 13 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
➤ रामभक्तों के लिए सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक 0.7 किलोमीटर, 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. धर्मार्थ कार्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग इस कार्य को 84.4 करोड़ में करेगा.
➤ रामभक्तों के लिए श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक 0.85 किलोमीटर, 13 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. धर्मार्थ कार्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग 52.4 करोड़ में इस कार्य को करेगा.
ZEE SALAAM LIVE TV