राष्ट्रपति का UP दौरा: सवा घंटे में 52 लोगों से की मुलाकात, कल 30 साल पुराने दोस्त से मिलेंगे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928852

राष्ट्रपति का UP दौरा: सवा घंटे में 52 लोगों से की मुलाकात, कल 30 साल पुराने दोस्त से मिलेंगे

सुबह 11:00 से 12:15 तक 52 लोगों की मुलाकात का प्रोग्राम तय हुआ था. सभी को मुलाकात के लिए तय वक्त 1 घंटे पहले बुलाया गया. सभी लोगों की मुलाकात के लिए 15-15 मिनट का स्लॉट मिला था.

File PHOTO

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के यूपी दौरे का आज दूसरा दूसरा दिन है. राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव जाने से पहले 52 लोगों से मुलाकात की. ये मुलाकात कानपुर के सर्किट हाउस में हुई. इसमें पुराने परिचित, आईटी डायरेक्टर, सीएससी और कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी से भी राष्ट्रपति मिले. कल सुबह राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौंख रवाना हो जाएंगे. 

15-15 मिनट का मिला था स्लॉट 
सुबह 11:00 से 12:15 तक 52 लोगों की मुलाकात का प्रोग्राम तय हुआ था. सभी को मुलाकात के लिए तय वक्त 1 घंटे पहले बुलाया गया. सभी लोगों की मुलाकात के लिए 15-15 मिनट का स्लॉट मिला था. 

बच्चे नहीं हुए शामिल 
इस बार राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालों में बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. कोरोना वायरस की वजह से बच्चों को मिलने की इजाज़त नहीं दी गई, क्योंकि बच्चों से प्रोटोकॉल का पालन करवाना मुश्किल होता है. 

इन लोगों से मुलाकात 
परौंख कार्यक्रम की संयोजक अर्चना सतीश, आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक, सीएसए कुलपति डॉ. डीआर सिंह, तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक नरेंद्र शर्मा, कारोबारी सुनील सेठ, सिद्धार्थ सेठ, सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता,  आरएसएस के डॉ. श्याम बाबू गुप्ता,  संघ के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह,  सहप्रांत कार्यवाह भवानी भीख तिवारी, अंगद सिंह,  व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा, बार अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव, महामंत्री राकेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह आदि से मुलाकात की.  

कल दोस्त सतीश मिश्रा से करेंगे मुलाकात 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कानपुर देहात के ग्रामीण इलाके भोगनीपुर के पुखरायां निवासी सतीश मिश्रा करीब 30 सालों से गहरे दोस्त है. इन दिनों सतीश मिश्रा की तबीयत बेहद खराब चल रही है. अपने दोस्त सतीश के बीमार होने की जानकारी जब राष्ट्रपति को हुई. तो सबसे पहले उन्होंने फोन कर सतीश से बात की और कानपुर देहात आकर सतीश को देखने का वादा भी किया. अपने व्यस्त शेड्यूल की परवाह न करते हुए राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कानपुर देहात अपने परम् मित्र सतीश से मिलने आ रहे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news