बता दें कि यह वही वाल्मीकि मंदिर है जहां महात्मा गांधी ने दो सौ दिन रुककर स्वाधीनता की अलख जगाई थी और गांधी जयंती भी है.
Trending Photos
आशिफ एकबाल/ नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप को लेकर मुल्कभर में गमो गुस्से की लहर है और लोग अपने अपने तरीके से उत्तर प्रदेश की हुकूमत और पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी दिल्ली में पंचकुइन्या रोड पर मौजूद वाल्मीकि मंदिर में हाथरस की बेटी के लिए हुई प्रार्थना सभा में शामिल हुईं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम बेइंसाफी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इंसाफ मिलने तक खामोश नहीं बैठेंगे. रात में आखिरी रसूमात की रिवायत पर भला कहां है.
बता दें कि यह वही वाल्मीकि मंदिर है जहां महात्मा गांधी ने दो सौ दिन रुककर स्वाधीनता की अलख जगाई थी और गांधी जयंती भी है.
याद रहे कि हाथरस गैंगरेप की वारदात पर सियासी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमेरात के रोज़ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोक दिया गया. इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई जिस वजह से नीचे भी गिर गए थे.
Zee Salaam LIVE TV