मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए खुद लजीज व्यंजन तैयार किया और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस किया गया.
Trending Photos
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए बुधवार को रात्रिभोज का आयोजन किया. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए खुद लजीज व्यंजन तैयार किया और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुबह 11 बजे शुरू किया. अधिकतर काम शाम पांच बजे तक पूरा हो गया और फिर इसे अंतिम रूप दिया गया. लेकिन मैंने हर पल का आनंद लिया.’’
मुख्यमंत्री सिंह ने किया था अपने हाथों का बना खाना खिलाने का वादा
मुख्यमंत्री सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि पंजाब के ओलंपिक पदक विजेताओं और नीरज चोपड़ा से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके वास्ते खुद भोजन तैयार करेंगे.
Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants in Mohali pic.twitter.com/N5PMrCfJgL
— ANI (@ANI) September 8, 2021
क्या था मुख्यमंत्री की दावत के मेनू में ?
मेहमानों का खुद इस्तकबाल करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे (खिलाड़ी) हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, मैंने जो किया उसकी उससे तुलना नहीं की जा सकती है.’’ उन्होंने कहा कि खाना अगर बनाए जाने वाले बर्तन से सीधे परोसा जाए तो स्वाद हमेशा अच्छा होता है. मेनू में ‘‘मटन खारा पिशोरी’’, ‘‘लौंग इलाइची चिकेन’’, ‘‘आलू कोरमा’’, ‘‘दाल मसरी’’, ‘‘मुर्ग कोरमा’’, ‘‘दुगानी’’ बिरयानी और ‘‘जर्दा राइस’’ था.
महाराज का बनाया खाना उम्मीद से बढ़कर थाः मनप्रीत
भारतीय हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने महाराजा के खाना पकाने के बारे में सुना था, लेकिन बुधवार को उन्होंने जो परोसा वह उनकी उम्मीदों से बढ़कर था. अपने पहले ओलंपिक में छठे स्थान पर आने वाली मुक्तसर की डिसकस थ्रेाअर कमलप्रीत कौर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की दावत और इस्तकबाल दोनों से मुतासिर थीं.
Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants
State Govt says the CM himself has cooked the food pic.twitter.com/d7ljzTkcS9
— ANI (@ANI) September 8, 2021
खाना बहुत शानदार थाः नीरज
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘‘खाना बहुत शानदार था.’’ हरियाणा के पानीपत के निकट खंदरा गांव के नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर स्पर्धा में स्वर्ण जीता था. चोपड़ा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है.
मुख्यमंत्री की दावत में शामिल होने वाले खिलाड़ी
चोपड़ा के अलावा विशेष अतिथियों में हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), मनदीप सिंह, हार्दिक सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, वरूण कुमार और सिमरनजीत सिंह शामिल थे. महिला हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर, रीना खोखर, कृष्ण बहादुर पाठक और कमलप्रीत कौर भी मेहमानों में शामिल थीं. रात्रि भोज में रेस वॉकर गुरप्रीत सिंह और शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा को भी दावत दिया गया था. कार्यक्रम से पहले नीरज चोपड़ा को खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने चंडीगढ़ में 2.51 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.
Zee Salaam Live Tv