रायपुर: मुल्क भर में कोरोना वायरस  (Coronavirus) के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए रियासती सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई रियासतों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा दिए गये हैं. इन पाबंदियों के बावजूद लोगों की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. जबकि पुलिस की तरफ से गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर सख्तियां बरती जा रही हैं. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस से ही उलझ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह शोसल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार जब बगैर मास्क के एक नौजवान को पुलिस रोकती है और मास्क के बारे में पूछती है तो वह नौजवान अपने रसूख का हवाला देने लगता है और साथ ही उस पुलिस अहलकार को सस्पेंड कराने की धमकी देता हुआ नजर आता है.



ये भी पढ़ें: MP: रामलीला बंद कराने गई थी पुलिस, मना किया तो मार-मार कर गांववालों ने कर दिया बुरा हाल


वीडियो में सुना जा सकता है कि वह नौजवान पुलिसकर्मी से कहता है कि तुमने मुझे हीरो कैसे कहा है. तुमने मेरे साथ बदसलूकी से बात की है. वहीं, एक शख्स वहां वीडियो बना रहा था. स्कूटी सवार दूसरे शख्स ने उसे वीडियो बनाने से रोक दिया. उसके बाद जब पुलिस वालों ने सख्ती दिखाई तो धमकी देने वाला शख्स कहता है कि वह मास्क खरीदने जा रहा है.


बताया जा रहा है कि पुलिस को धमकी देने वाला ये नौजवान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर है. हालिया दिनों रायपुर के मेयर एजाज ढेबर ईमानदारी से कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए काफी मुतहर्रिक हैं, लेकिन उसका ये भतिजा सड़को पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था.


ये भी पढ़ें: MP: Ramazan 2021: रमज़ान में वज़न को बढ़ने से कैसे रोका जा सकता है ? जानिए 10 अहम और कारआमद नुस्खे


रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर का धौंस पुलिस वालों से समाने काम नहीं आया. रायपुर की पुलिस ने नियम तोड़ने पर शोएब ढेबर का 500 रुपए का चालान काटा है. उसके बाद ही शोएब ढेबर को वहां से जाने दिया गया है. अब सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो क्लिप को जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं.


Zee Salam Live TV: