Ramazan 2021: रमज़ान के महीने में, खानदान के अफराद और दोस्त आमतौर पर एक साथ इफ्तार करते हैं. इफ्तार के दौरना खाने की मेज पर कई तरह के लज़ीज़ और मसालेदार खाने पीने की चीज़ें होती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया भर में इफ्तार के दौरान खाने की मेज पर खाने पीने के लिए एक जैसे ही सामान होते हैं. खजूर, समोसे, पकोड़े, सादा चावल, जर्दा, बिरयानी, कई तरह के फल, सब्जियाँ, दाल और ड्रिंक्स वगैरह. ये सीरी ची़ज़ें इफ्तार के दौरान दस्तरख्वान की ज़ीनत होती हैं, लेकिन याद रहे कि ये तमाम चीजें ग़िज़ाइयत से भरपुर हीती हैं. अगर रोजादार इफ्तार के दौरान जरूरत से ज्यादा खाते हैं तो उसके वज़न में इज़ाफा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: 22 लाख की SUV बेचकर लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं शाहनवाज, रोज आते हैं 500 फोन
लेकिन सवाल ये है कि रमजान में बढ़ते वज़न के कैसे रोका जाए? डॉक्टर्स का कहना है कि अगर नीचे दिए गए इन नुस्खों पर अमल किया जाए तो वज़न को बढ़ने से रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन, PM मोदी ने कही बड़ी बात
Zee Salam Live TV: