क्या आपने कभी दूध, दही और किशमिश का इस्तेमाल किया है. या क्या आप इसके इस्तेमाल के फायदों के बारे में जानते हैं. अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे कि यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद होते हैं. इन तीनों के चीज़ों को इस्तेमाल करने का एक तरीका है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बेटी को कब्रिस्तान में दफनाकर पिता थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, 10 साल बाद खुला राज


इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले आप एक कटोरी में गरम दूध लें, उसके बाद दूध में किशमिश डाल दें. दूध में किशमिश के डालने के बाद एक चम्मच दही डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें. मिक्स होने के बाद इसको ढक कर रखदें और करीब 10-12 घंटे बाद यह जम जाए तो इसको खाएं. 


शादीशुदा मर्दों के फायदेमंद
शादीशुदा मर्दों को यह इस रेसिपी के इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है क्योंकि यौन स्वास्थ्य के बहुत फायदेमंद होता है. किशमिश में मेल फार्टिलिटी को इंप्रूव करने के गुण मौजूद होते हैं. इसके अलावा किशमिश में स्पर्म मोटेलिटी को भी बढ़ाने की क्रिया एक्टिव तौर से पाई जाती है. 


आंखों की परेशानियां होगीं दूर
यह रेसिपी आपको आंखों को लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. 
क्योंकि दूध और किशमिश में पॉलीफेनोलिक फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है, जो एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हुए आंखों में होने वाली परेशानियों से उन्हें महफूज़ रखता है.


ब्लडप्रेशर और हड्डियों के फायदेमंद
इस रेसिपी के इस्तेमाल बदन में अच्छे बैक्टीरिया की गिनती में इज़ाफा होगा. साथ ही शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं. वहीं इसके इस्तेमाल से सूजन भी कम होती और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. 


बता दें कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आम मान्यताओं पर दी गई है. अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से परेशान हैं तो इन पर अमल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें.


ZEE SALAAM LIVE TV