राष्ट्रीय जनता दल के 25 साल पूरे होने पर पार्टी अपना सिल्वर जुबली मना रहा है. इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को खिताब किया.
Trending Photos
नई दिल्लीः लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद 25 साल का हो गया है. राजद इस वक्त अपना सिल्वर जुबली साल मना रहा है. इस मौके पर सोमवार को राजद के कौमी सदर और बिहार के साबिक वजीर-आला लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटरों को खिताब किया. अपने खिताब में लालू प्रसाद यादव ने राजद पार्टी के संघर्ष, मरकजी हुकूमत में उसका रोल, बिहार में उसके इकतेदार का दौर, मुल्क की मौजूदा हालात और राजद के मुस्तकबिल जैसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के गठन से अब तक हम संघर्ष कर रहे हैं और इसी की नीतियों पर चलकर समाज का भला होगा. उन्होंने बिहार में भाजपा-जदयू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी गरीब-गुरबों की सरकार थी तो लोग उसे जंगल राज कहते थे, आज रोज प्रदेश में मर्डर होते हैं तो उसकी चर्चा नहीं की जाती है.
RJD's future is very bright. I have seen five PMs and helped them become so. I was made Union Minister but was not cared about. We will take the nation forward in the coming days. Inflation and unemployment have broken the backs of people: RJD president Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/dLTAJ2Tsal
— ANI (@ANI) July 5, 2021
अपनी बीमारी का किया जिक्र
लालू प्रसाद इस वक्त दिल्ली में हैं और उनका वहीं इलाज चल रहा है. अपनी तबीयत के बारे में उन्होंने कहा कि हम बीमार हैं. तेजस्वी और हमारी पत्नी राबड़ी नहीं होतीं तो हम रांची में ही मर जाते. वो ट्रेन से हमें उठाकर लाए. एम्स में हमारा इलाज चल रहा है. खाने-पीने में परहेज करना है. पानी भी कम पीना है. हम बिहार आएंगे. आप धैर्य रखें. सब्र टूटने मत दीजिए. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे, चुनाव प्रचार में न आने का उन्हें मलाल है.
राजद का भविष्य बहुत रौशन है
लालू प्रसाद यादव ने मुल्क में केंद्र की सियासत में आरजेडी के रोल का जिक्र करते हुए कहा कि हमनें पांच प्रघानमंत्रियों के शासन का दौर देखा है और लोगों को याद होगा, हमने 5 प्रधानमंत्रियों को बनाने में भी मदद दिया है. हम भी केंद्रीय सरकार में मंत्री बनाए गए. हमारे साथ जनता की ताकत है. बिना ताकत के बात नहीं कर रहे हैं. झारखंड तक हमने राज किया है. लालू ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का मुस्तकबिल बहुत रौशन है.
बेटे तेजप्रताप यादव के भाषण की तारीफ की
लालू यादव ने कहा कि खुशी है कि गांव गांव तक आरजेडी के संदेश को पहुंचाया जा रहा है. लोगों को विश्वास है कि इस दल से ही तमाम समस्याओं से निजात पाएंगे. लालू ने इस दौरान अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के भाषण की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी सीटें लेना, इतने दौरे करना और इतनी मेहनत से ये स्थान प्राप्त करना हमें इतनी उम्मीद नहीं थी. आप लोगों की ताकत से ही ये संभव हुआ है.
महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ी
लालू प्रसान ने मुल्क के मौजूदा आर्थिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लोगों की कमर तोड़ रही है. औने-पौने दामों में देश की सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है. हमारे समय में ऐसा होता तो लोग बवाल कर दिए होते, जीना दुभर कर देते. सरकार ने कहा था कि 10 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे लेकिन कितनों लोगों को नौकरी दी गई. कहा था कि भारत को बेहतर बनाएंगे लेकिन उल्टा मुल्क हजारों साल पीछे चला गया.
कोरोना से हुई मौत की गिनती नहीं है
लालू प्रसाद यादव ने कहा, ’’आज सबके मुंह पर मास्क लग गया है, लोग घरों में बंद है. कोई किसी से मिल नहीं सकता. देश में कोरोना से जितनी मौतें हुई हैं, गिनती नहीं की जा सकती. बिहार में कोरोना से चिकित्सा की कमी के चलते बहुत मौतें हुई हैं. सिर्फ गांव ही नहीं पटना में भी हालात बुरे थे. हमारा देश पीछे धकेल दिया गया है. इसकी पूर्ति करना साधारण बात नहीं है.’’
हम मिट जाएंगे, लेकिन टूटने वाले नहीं हैं
लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार और अतिवादी समूहों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुल्क में सामाजिक तानेबाने को तोड़ा जा रहा है. नारे लग रहे हैं अयोध्या के बाद मथुरा. ये क्या है. क्या चाहते हैं इस देश में. सत्ता के लिए लोगों को बर्बाद करना चाहते हैं. हम मिट जाएंगे, लेकिन टूटने वाले नहीं. वो गरीब लोगों का राज था, इसलिए ये लोग जंगलराज कहते थे. आज बिहार में रोज 4-5 मर्डर होते हैं, लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है.
Zee Salaam Live Tv