रतिया से मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने थामा कांग्रेस का दामन, इस वजह से BJP से दिया था इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2416864

रतिया से मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने थामा कांग्रेस का दामन, इस वजह से BJP से दिया था इस्तीफा

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारीकर दी है. पहली लिस्ट आते ही पार्टी नेताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आई. कई मौजूदा विधायक और मंत्री ने  टिकट कटने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रतिया के मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने आज दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

 

रतिया से मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने थामा कांग्रेस का दामन, इस वजह से BJP से दिया था इस्तीफा

Haryana News: हरियाणा के रतिया विधानसभा सीट से मौजूदा भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा  (Lakshman Napa) ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली.  उन्होंने  भाजपा से टिकट ना मिलने की वजह से आज ही सुबह में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. नापा के इस्तीफा देने के बाद से ये खबर आ रही थी वो आज किसी भी वक्त कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

नाप ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. नापा के साथ हलके के 22 सरपंच, ब्लॉक समेटी चेयरमैन गुरतेज सिंह और वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह मानक भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रतिया विधायका पार्टी में किया स्वागत
कांग्रेस नेता ने नापा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि नापा और उनके सहयोगियों ने सही समय पर सही फैसला लिया है. उन्होंने कहा, "यह फैसला भाजपा को सत्ता से बाहर करने और भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने में मददगार साबित होगा."

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा 
इससे पहले दिन में टिकट दोबारा भाजपा से टिकट नही मिलने के कारण नापा ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा से मैदान में उतारा गया. मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने सैनी वर्तमान में करनाल से विधायक हैं. 

बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. जिसमें  भाजपा के प्रमुख ओबीसी नेता कर्णदेव कंबोज,अमित जैन, सुखविंदर श्योराण और शमशेर गिल शामिल हैं. इसके अलावा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ ही नतीजे आएंगे.

Trending news