नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से धार्मिक टीचर (मज़हबी टीचर) के ओहदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां जूनियर ऑफिसर कमीशन के तहत की जाएंगी. ख्वाहिशमंद और काबिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/officers-notifications.htm पर जाकर ऑनलाइन दरख्वास्त 9 फरवरी तक कर सकते हैं. दरख्वास्त के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: WhtasApp, Telegram या Signal? आप भी कन्फ्यूज़ हैं तो पढ़लें यह खबर


नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के ज़रिए कुल 194 ओहदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां पंडित, Granthi, पादरी और मौलवी के ओहदों पर की जाएंगी. आवेदन की योग्यता, वैकेंसी डिटेल्स और सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार मेहकमा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मां सीता का किया अपमान, दर्ज हुई FIR


दरख्वास्ते 11 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं, जिनकी आखिरी तारीख 9 फरवरी 2021 रखी गई है. इसके अलावा 27 जून को एग्ज़ाम की तारीख तय गई है. 


यह भी पढ़ें: गुलाब के फूलों के हैं कई फायदे: कील-मुंहासों समेत इन बामारियों से मिलेगी निजात


बता दें कि कुल 194 ओहदे खाली हैं. जिनमें से 171 पंडित, गोरखा रेजिमेंट के लिए 9 पंडित, ग्रंथी 5,  मौलवी (सुन्नी) 5, मौलवी (शिया),01, पादरी 01, बौद्ध के लिए 01 ओहदे खाली हैं. वहीं काबिलियत से जुड़ी ज्यादा जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: बाबा का ढाबा को लेकर अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा खुलासा, इतने लाख रुपये देकर की थी मदद


 


इस तरह करें 
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें, अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें. इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


यह भी पढ़ें: 'विराट की अन्वी, धोनी की जीवा', कई क्रिकेटर हैं खूबसूरत बेटियों के पिता, देखें PHOTOS


ZEE SALAAM LIVE TV