सुमी में फंसे छात्रों को बाहर निकालने पर UN में बोला भारत, रूस-यूक्रेन को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1118296

सुमी में फंसे छात्रों को बाहर निकालने पर UN में बोला भारत, रूस-यूक्रेन को लेकर कही ये बात

Indian students at Sumy State University: भारत के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि ‘हमने उन अन्य देशों के नागरिकों की भी मदद की है जिन्होंने अपने देश जाने के लिए हमसे मदद मांगी थी. 

सुमी में फंसे छात्रों को बाहर निकालने पर UN में बोला भारत, रूस-यूक्रेन को लेकर कही ये बात

Indian students at Sumy State University: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद, पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है और वह इसे लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थानीय प्रतिनिधि एवं राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘भारत हर तरह की दुश्मनी को समाप्त करने का लगातार आह्वान करता रहा है.' उन्होंने कहा कि भारत ने सभी निर्दोष नागरिकों, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए सुरक्षित तथा निर्बाध मार्ग की मांग की है.'

ये भी पढ़ें: B'day Special: साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के प्रेम के कुछ अनसुने किस्से

तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘हम बेहद चिंतित हैं कि दोनों पक्षों से हमारे आग्रह के बावजूद, सूमी में फंसे हमारे छात्रों के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया.' उन्होंने कहा कि भारत अभी तक युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने 20,000 से ज्यादा नागरिकों की सुरक्षित वापसी कराने में कामयाब रहा है.'

भारत के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि ‘हमने उन अन्य देशों के नागरिकों की भी मदद की है जिन्होंने अपने देश जाने के लिए हमसे मदद मांगी थी. और हम आने वाले दिनों में भी ऐसा करना जारी रखेंगे. 80 से ज़्यादा उड़ानें लोगों को घर पहुंचाने के लिएजा चुकी हैं.’

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में BJP की हार, कांग्रेस की बनेगी सरकार; जानें कहां है AAP ?

Zee Salaam Live TV:

Trending news