Sahara India परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, अंबाला में कंपनी एजेंट्स ने ही दर्ज कराया मुकदमा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam943255

Sahara India परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, अंबाला में कंपनी एजेंट्स ने ही दर्ज कराया मुकदमा

शिकायतकर्ता का दावा है कि जिले में करीब 15 हजार निवेशकों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है. अंबाला में मौजूद दफ्तर में रोजाना लोग अपने रुपये की आस में आते हैं लेकिन अदायगी नहीं हो रही है.

File Photo

अंबाला: सहारा इंडिया (Sahara India) परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. चेयरमैन सुब्रत रॉय, डॉयरेक्टर ओपी श्रीवास्तव व अन्य प्रांतीय अधिकारियों पर कंपनी के ही एजेंटों ने अंबाला कैंट सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. अंबाला में मौजूद कंपनी दफ्तर पर फिलहाल ताला लटका हुआ है.

शिकायतकर्ता का दावा है कि जिले में करीब 15 हजार निवेशकों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है. अंबाला में मौजूद दफ्तर में रोजाना लोग अपने रुपये की आस में आते हैं लेकिन अदायगी नहीं हो रही है. इसके इलावा एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि वे सभी सहारा इंडिया में बीते 15 साल से बतौर एजेंट का काम करते हैं. उन्होंने इनवेस्टर्स का करोड़ों रुपये कंपनी में जमा कराया है. इनका मैच्योरिटी पीरियड पूरा हो चुका है.

यह भी देखिए: MP: 8 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरे दर्जनों लोग, 3 लाशों को निकाला बाहर

बीते 2 साल से निवेशकों के रुपये नहीं दिए जा रहे हैं. कंपनी से कई बार संपर्क किया, लेकिन रुपया नहीं मिला. उन्होंने दावा किया है कि रियल स्टेट फॉर हाउसिंग बोर्ड कंपनी पर ही केस है. इन दो कंपनियों में उनके इनवेस्टर्स का कोई भी पैसा जमा नहीं है.

अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने कबीर नगर निवासी संजय कुमार की शिकायत पर सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय निदेशक, ओपी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार वर्मा ,एरिया मैनेजर अतीक अहमद तथा रीजनल मैनेजर संजय त्यागी पर केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का दावा है कि जिले में करीब 15000 निवेशक हैं, जिनके करोड़ों रुपए बनते हैं. संजय के अलावा संदीप कुमार, रीमा गुप्ता, अंकित मित्तल, प्रवीण गौड़ ,बबीता, सुमन ,अजय गुप्ता, पिंकी गुप्ता ने संयुक्त रूप से शिकायत की है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news